रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ को बताया सड़क छाप गुंडा

इटावा। सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जब बोलते हें तो सड़क छाप गुंडे लगते हैं। उनका कहना था की यूपी सीएम सबको प्रदेश छोड़ने की धमकी दे रहे हैं, नहीं तो यमलोक में जाने को कह रहेे हैं यह बयान उनका गुंडों जैसा है। वे इकदिल नगर पंचायत में नगला जुलहा में एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे ।

उन्होंने कहा की इस सरकार में पुलिस लूट रही है मैंने एक सिपाही से पूछा क्या चल रहा है सिपाही ने बताया कि इस जैसी कोई सरकार नहीं देखी कोई भी मोटरसाइकिल आये कागज हो या न हो 500 रुपये दो और जाओ अपना काम अच्छा चल रहा है।

इस सरकार की मंशा गरीबों को नष्ट करने की है। मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं। सरकार में ज्यादातर मंत्री और नेता आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। सरकार ने खनन बिल्कुल बन्द कर दिया गरीबों के घर बनना बन्द हो गए।

सरिया और सीमेंट से ज्यादा बालू महंगी हो गयी। जीएसटी की वजह से फिरोजाबाद में कई कारखाने बन्द हो गए। पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

Comments are closed.