रैंप पर नजर आई राजपुताना संस्कृति की चमक
इंदौर: नखराली ढाणी में पद्मिनी ट्रेडिशनल फैशन वाॅक का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस आयोजन का पहला दिन राजपुताना संस्कृति के नाम रहा। इस कार्यक्रम में 75 प्रतिभागियों ने भाग लेकर रैंप की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में श्रीमती पीताम्बरा राजे (ठिकाना हाथोडी), श्रीमती जयन्द्र कुमारी(ठिकाना पताड़ी) व श्रीमती दीप्ती सिंह(ठिकाना कांची बरोदा ) जज के रूप में उपस्थित थी। फैशन शो तीन ग्रुप्स में बांटा गया था। इसमें पहला ग्रुप 4-12, दूसरा 13-21 तथा तीसरा 21 वर्ष के ऊपर के प्रतिभागियों के लिए रखा गया था। इस फैशन का आयोजन त तीन राउंड्स में आयोजित किया गया था।
प्रथम दो राउंड्स फैशन वाक के थे व तीसरा राउंड सवाल जवाब राउंड था। पूरा माहौल राजपूती आन बान से उल्लसित था। बाई सा, बना सा, हुकम सा, छोटे बच्चे सभी ने रैंप वाक की।
रंग-रंगीली संस्कृति से सजे इस कार्यक्रम के आयोजन का नेतृत्व श्रीमती चन्द्रप्रभा राठौर, श्रीमती संगीता राठौर व श्रीमती उमा राठौर के हाथो मे था।
नखराली ढांणी में होने वाले कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए श्रीमती चन्द्रप्रभा राठौर ने बताया कि-हमारा मुख्य लक्ष्य आज की पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का है। पश्चिमी आधुनिकता की चकाचैंध में गुम यह पीढ़ी आज अपनी ही संस्कृति से अनजान है। चूँकि नई पीढ़ी फैशन जगत के प्रति विशेष आकर्षण और लगाव रखती है, इसलिए हमने इसी माध्यम को अपने आयोजन के लिए चुना है। इस वाक के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को प्रस्तुत कर रहे है।
दो दिवसीय इस आयोजन का दूसरा दिन अर्थात 26 तारीख को फैशन शो में कोई भी, किसी भी पारम्परिक पोशाक में हिस्सा ले सकेगा। यानी 26 तारीख को आप बंगाली, पंजाबी, गुजराती, मारवाड़ी, आदि किसी भी पारम्परिक ड्रेसअप में सजकर आ सकते हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान वहाॅ पर एक्जिबीसन भी लगाए गए है , जिसमे आपको राजस्थानी जूलरी, जूते व पोषाक देखने को मिलेंगे। इस दौरान वहां पर बीकानेर का सुप्रसिद्ध लांगा भी प्रस्तुत किया गया । जिसका लुत्फ वह मौजूद सभी दर्शकों ने लिया व आनंदित हुए।
Comments are closed.