जयपुर । गुजरात के मुख्य सचिव जे एन सिंह ने 7 मई को राजस्थान के अधिकारियों को ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक, चिंतन शिविर बांटने के लिए भेजी थी। इस पुस्तक में 2003 से 2011 के बीच नरेंद्र मोदी के चिंतन शिविर में दिए गये मोदी के भाषणों का संकलन है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 210 अधिकारियों को चिंतन शिविर की पुस्तकें बांटने के लिए गुजरात के मुख्य सचिव जे एन सिंह ने राजस्थान के मुख्य सचिव डी बी गुप्ता को भेजी थी।
गुजरात के मुख्य सचिव ने सीधे राजस्थान के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर यह पुस्तकें भेजी थी। इसकी जानकारी जब मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त हुई उसके बाद इस पर चिंतन शुरू हुआ और मुख्यमंत्री कार्यालय ने इन किताबों के वितरण मे रोक लगाने के आदेश दिए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताई थी।
Related Posts
Comments are closed.