राजस्थान एयरटेल ने की मेहनती विद्यार्थी की मदद

बाड़मेर, राजस्थान। राजस्थान के लूनू खुर्द के एक मेहनती और समर्पित किशोर ने पिछले महीने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, जब पहाड़ की चोटी पर बैठकर पढ़ाई करते हुए उसकी एक तस्वीर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट की थी। क्योंकि उस बच्चे के गांव में वही एक जगह थी जहां बैठकर वह अपनी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नेटवर्क पा सकता था।

 

 

अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएं देने को प्रतिबद्ध देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी, एयरटेल ने उस किशोर और उसके बाकी साथियों के सामने आ रही इस समस्या को सुलझाते हुए, एयरटेल ने उनके गांव के पास ही एक मोबाइल टावर स्थापित कर दिया। ताकि उस किशोर सहित अन्य बच्चे भी अब अपने घर पर सुरक्षित रहकर आराम से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। यह कार्य एक खास इंफ्रास्ट्रक्चर ‘सेल ऑन व्हील्स’ (COW) को बाड़मेर के लूनू खुर्द में इस बच्चे के घर के पास लगाकर किया गया।

 

 

सातवीं में पढ़ने वाले हरीश को रोज सुबह 8 बजे अपना मोबाइल फोन लेकर घर से 2 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर जाना पड़ता था। फिर दोपहर 2 बजे क्लास खत्म होने पर वह घर वापस लौटता था।जिस गांव में हरीश रहता है वह अरावली पर्वतश्रृंखला से घिरा हुआ है ओर यहां इंटरनेट कनेक्टिविटी हायर एल्टीट्यूड यानी ऊंचाई तक ही सीमित है। इस मामले के सामने आने के अगले ही दिन एयरटेल की रेडियो और ट्रांसमिशन टीम ने उस जगह का सर्वे किया।

 

हरीश के घर की खास लोकेशन को ध्यान में रखते हुए, इस टीम ने निर्णय लिया कि यहां एक ‘सेल ऑन व्हील्स’ (COW) टावर लगाया जाए, जिससे कि आस पास के गांवों तक भी मज़बूत एयरटेल डाटा  कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद मिल सके। इस मुद्दे को उठाये जाने के एक महीने के भीतर ही एयरटेल ने “COW” टावर हरीश के गांव में लगा दिया गया और इसने काम करना शुरू कर दिया। इससे न केवल हरीश के गांव की बल्कि आस पास के गांवों में भी खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या सुलझ गई। अब ये सभी एयरटेल डाटा का आनंद ले रहे हैं और बच्चे आराम से अपनी पढ़ाई कर पा रहे हैं।

 

 

हरीश को अब अपने घर पर ही अच्छा नेटवर्क मिलने लगा है, वह कहते हैं-‘मैं बहुत खुश हूं और एयरटेल की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ। पहले मुझे 2 किलोमीटर चलकर पहाड़ पर बैठकर ऑनलाइन क्लास अटैंड करनी पड़ रही थी। एयरटेल को धन्यवाद कि उन्होंने हमारे इलाके में नेटवर्क के लिए व्यवस्थाएं कीं। अब मेरे जैसे कई विद्यार्थी आसानी से अपने घरों में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। टीम एयरटेल, धन्यवाद आपको, इस महामारी के दौरान हमारे जीवन को सुरक्षित रखने के लिए।’

Comments are closed.