आजादी के बाद का सबसे बड़ा घोटाला नोट बंदी है : राज ठाकरे

न्यूज़ डेस्क : राज ठाकरे ने एक निजी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि नोट बंदी आजाद भारत की 1947 के बाद से अभी तक का सबसे बड़ा घोटाला है जब भी कभी इसकी जांच कराई जाएगी यह भारत का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा काले धन के नाम पर किए गए I 

 

मोदी ने नोटबंदी को देश की जनता के हित में बताया था, परंतु 99% रुपए वापस आ गया तो काला धन था ही नहीं और उसके लिए पूरे देश की अर्थव्यवस्था को नीचे लाया गया जो कि एक बड़ा देश का नुकसान है I  यह कहते हुए राज ठाकरे  ने कहा कि उन्होंने 2014 में बिना शर्त नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था क्योंकि उनको लगता था कि नरेंद्र मोदी देश के लिए कुछ करेंगे परंतु आज वह नरेंद्र मोदी के विरुद्ध सभाएं ले रहे हैं L उनका कहना है कि वह आदमी जो 2014 में था वह आदमी ही नहीं रहा वह आदमी नरेंद्र मोदी बदल गया है, तो उसका समर्थन कैसे किया जा सकता है l

Comments are closed.