नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजराजनाथ ने शुक्रवार को कहा की सरकार जम्मू-काश्मीर के मुद्दे पर सभी हितधारको से चर्चा करने को तैयार है l उन्होने कहा की राज्य में उनके दौरे के दौरान जो भी उनसे मिलेगा और मिलने आयेगा उनसभी से में मिलूँगा और सभी का स्वागत है l राजनीत सिंह जम्मू-काश्मीर की सुरक्षा की समीक्षा की स्थिति की ्षा के लिए शनिवार साईं राज्य के चार दिवसीय दौरे पर रवाना होने से पहले यह बात कही l
राजनाथ ने कहा की सरकार की यह मनसा है की काश्मीर की समस्या का हल हो और वो इसके लिए प्रयास कर रही है और जो भी उचित कदम होगा वो उठाने के लिए तैयार है l राजनीत सिंह ने कहा की मै निजी तौर पर चाहता हु की सभी से बातचीत हो l इसलिए मुझसे जो भी मिलने आयेगा उनसे में बात करूँगा l
Comments are closed.