न्यूज़ डेस्क : देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इस संकट में कहीं दवाई तो कहीं ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है, लेकिन इस बीच एक राहत की खबर भी आ रही है। दरअसल रेलवे ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) और ऑक्सीजन सिलेंडरों को ले जाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस (OXYGEN Express) चलाने की योजना बनाई है।
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर होगी आपूर्ति
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि आॅक्सीजन सिलिंडर्स या टैंकर का रेलवे परिवहन तो करेगा ही, बल्कि इन्हें जल्दी पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाए जाएंगे। एएनआई से चर्चा में रेल मंत्री ने यह बात कही।
एक अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में वह देश भर में तरल मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर का परिवहन करेगा। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र से खाली टैंकर सोमवार को चलेंगे जो विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, राउरकेला, बोकारो से ऑक्सीजन उठाएंगे।
Comments are closed.