अंबाला। अब सेवानिवृत्त होने के बावजूद रेलकर्मी 65 वर्ष की आयु तक नौकरी कर सकेंगे। रेलवे में जिस ड्यूटी या ब्रांच से कर्मी सेवानिवृत्त होंगे उन्हें उसी पोस्ट पर फिर से लगा दिया जाएगा। यह पॉलिसी 1 दिसंबर 2019 तक लागू रहेगी। इससे पहले रेलवे में सभी जोन के महाप्रबंधक 60 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होने पर कर्मी को 62 साल तक फिर से नौकरी प्रदान कर सकते थे, लेकिन अब रेलकर्मियों को फिर से 65 साल की उम्र तक फिर से नौकरी देने का अधिकार मंडल रेल प्रबंधक को ही मिल गया है।
17 दिसंबर को रेलवे के महाप्रबंधक ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के मुताबिक तीन सदस्यीय कमेटी इस भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर डीआरएम को सूची भेजेगी। योग्यता के आधार पर सेवानिवृत्त कर्मियों को दोबारा सेवा का मौका देने से पहले उनकी काबिलियत और सर्विस के दौरान का रिकॉर्ड भी देखा जाएगा। रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि संरक्षा के मद्देनजर चौकन्ना रहने वाले कर्मचारियों को ही इसमें मौका दिया जाए।
रेल महकमा लंबे समय से कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। रेलवे में भर्ती का अधिकार बोर्ड (आरआरबी) को ही है। नई भर्ती प्रक्रिया लंबी होने के कारण रेल अफसर भी कुछ नहीं कर पाते, इसी कारण अब डीआरएम को यह शक्ति दे दी गई है। डीआरएम दिनेश चंद ने रेलवे बोर्ड के पत्र की पुष्टि की है।
महज 27 दिन में पूरी करनी होगी औपचारिकता
रेलवे अफसरों को महज 27 दिन में भर्ती की औपचारिकता पूरी करनी होगी। अंबाला डीआरएम दिनेश चंद के मुताबिक, मंडल जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सेवानिवृत्त कर्मियों को फिर से नौकरी पर रखेगा।
Comments are closed.