रेलवे परीक्षा में परीक्षार्थी नकल करते पकड़ाया

जबलपुर, २६ सितम्बर : रेलवे की गु्रप डी परीक्षा में नकल करते हुए बिहार से आया परीक्षार्थी पकड़ा गया। परीक्षार्थी के पास से निकली नकल पर्ची में वो उत्तर लिखे गए थे जो प्रश्न पत्र में पूछे गए थे। पकड़े गए परीक्षार्थी के पास सही उत्तर कहां से आये यह तो जांच का विषय है, फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ग्लोबल इंजीनियिंरग कॉलेज में चल रही रेलवे परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी के पास ५ नकल की पर्चियां पकड़ायी गयी। माढोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षक कुमारी प्रिया कुकरेजा २५ सितंबर को ग्रुप डी की रेलवे परीक्षा ले रही थीं।

शाम ४:४५ बजे परीक्षा के दौरान सीट क्रमांक १८४ में कम्प्यूटर पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी का क्रियाकलाप संदिग्ध लगा। अन्य स्टाफ के साथ जब परीक्षार्थी की खाना तलाशी ली गई तो उसके पास से नकल की पांच पर्चियां बरामद हुई।

परीक्षार्थी जाकिर हुसैन बिहार के जिला रोहाश का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ३, ४ परीक्षा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मोहम्मद जाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया हैं।

Comments are closed.