रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दी अनुमति

न्यूज़ डेस्क : रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दे दी है, लेकिन साथ ही कहा है कि फूड प्लाजा, जलपान वस्तुओं को केवल लेकर जाने (टेक-अवे) की अनुमति होगी, वहां बैठकर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।

 

आदेश में कहा गया कि इन इकाइयों में पैक किया हुआ सामान, जरूरी सामान, दवाइयां आदि की दुकानें तथा बुक स्टॉल आदि शामिल हैं, जिन्हें देश में कोविड-19 के फैलने के तुरंत बाद बंद कर दिया गया था। रेलवे जोन स्टेशनों पर खानपान इकाइयां खोलने के लिए बोर्ड से आवश्यक दिशा-निर्देश ले रहे हैं।

 

रेलवे बोर्ड ने आदेश में कहा कि जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी को कहा गया है कि रेलवे स्टेशनों पर सभी ‘स्टेटिक कैटरिंग’ और वेंडिंग इकाइयां तत्काल प्रभाव से खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। वहीं फूड प्लाजा, जलपान वस्तुओं को केवल लेकर जाने (टेक-अवे) की अनुमति होगी , वहां बैठकर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।

 

 

राज्यों के भीतर ट्रेन सेवा बहाल करने की तैयारी : दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 22 मई से कर्नाटक में ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक बंगलूरू-हुबली-बेलगावी और मैसूरु-बंगलूरू स्पेशल ट्रेन 22 मई से चलने लगेंगी। इन ट्रेन की बुकिंग भी आईआरसीटीसी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ही होगी। कोरोना वायरस लॉकडाउन शुरू होने के बाद पहली बार रेलवे राज्यों के भीतर ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है।

 

हालांकि एक मई से श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की थी। इसके बाद विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को उनके घर वापस पहुंचाने के लिए 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेन चलाई थी। ये सभी ट्रेन 12 मई से दिल्ली से विभिन्न शहरों के लिए चलना शुरू हुई हैं। एक दिन पहले ही केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की थी कि एक जून से 200 गैर एसी ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी। 

 

Comments are closed.