राहुल ने कहा, वीजा बनने के काम में लगी रहती हैं विदेश मंत्री सुषमा

लंदन । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों विदेश के दौरे पर हैं। शुक्रवार को राहुल गांधी ने विदेश की धरती से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर करारा तंज कसा है। राहुल ने इसी दौराप चीन और पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। लंदन स्थित थिंक टैंक इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत की विदेश मंत्री वीजा बनाने में बिजी हैं

और बाकी कामों के लिए कम समय देती हैं। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय का एकाधिकार मिटाकर और समाज के अन्य हिस्सों के लिए इस और अधिक सुलभ बनाकर एक आधुनिक विदेश मंत्रालय बनाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए विदेश मंत्री के पास समय कहां है?

डोकलाम विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए डोकलाम विवाद एक इवेंट है। गांधी ने कहा कि डोकलाम कोई अलग मुद्दा नहीं है, यह एक के बाद एक कई घटनाओं का हिस्सा था। यह एक प्रक्रिया थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी डोकलाम को महज एक इवेंट के रूप में देखते हैं। अगर उन्होंने ध्यान से पूरी प्रक्रिया को देखा होता, तो वो इसे रोक सकते थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि डोकलाम में आज भी चीन की मौजूदगी है।

राहुल गांधी ने पाकिस्तान से संबंध को लेकर भी मौजूदा मोदी सरकार को निशाना साधते हुए कहा, ‘पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी के पास कोई गहराई से सोची-समझी रणनीति नहीं है। हालांकि पाकिस्तान के साथ बातचीत करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि वहां कोई भी ऐसी संस्था नहीं है, जो सर्वोच्च हो। हम तब तक प्रतीक्षा कर सकते हैं ,जबतक कि वो कोई सुसंगत ढांचा नहीं बनाते हैं।

Comments are closed.