राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर पहला शतक लगाया

ओवल : भारत के लोकेश राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया है। इंग्लैंड के खिलाफ राहुल का यह उनका दूसरा शतक जबकि इंग्लैंड की धरती पर ये उनका पहला टेस्ट शतक है। इस सीरीज में पहली बार राहुल बड़ी पारी खेल पाये हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दूसरी पारी में भी सिर्फ एक रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को अपना दूसरा शिकार बनाया और उन्हें बिना खाता खोले ही आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कप्तान विराट को भी स्टुअर्ट ब्रॉड ने शून्य पर विकेट के पीछे बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवा दिया। अजिंक्य रहाणे को मोइन अली ने आउट किया। मोइन की गेंद पर रहाणे का कैच जेनिंग्स ने पकड़ा।

उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन की पारी खेली। पहला टेस्ट खेल रहे हनुमा विहारी दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाये। बेन स्टोक्स की गेंद परबेयरस्टो ने विकेट के पीछे उनका कैच पकड़ा।

Comments are closed.