नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अरुण जेटली की सफाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला बोला है। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने ट्वीट किया, ‘डियर मिस्टर जेटली, देश को यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि पीएम जो कहते हैं, उसका अर्थ वह नहीं होता। और जो अर्थ होता है, उसे वह कहते नहीं हैं।’
राज्यसभा में वित्त मंत्री और सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह की देश के प्रति निष्ठा पर सवाल नहीं उठाए थे। जेटली के इस बयान के बाद राहुल गांधी ने ‘बीजेपी झूठी है’ हैशटैग के साथ ट्विटर के जरिये सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला बोला। राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें मोदी ने गुजरात चुनाव में पाकिस्तानी साजिश की बात कही थी।
वीडियो में मोदी ने मनमोहन पर आरोप लगाया था कि वह पाकिस्तान के साथ साजिश कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस ट्वीट के साथ जेटली की ओर से राज्यसभा में दिया गया बयान भी साझा किया।
Comments are closed.