राहुल गांधी का पीएम मोदी से छठा सवाल, कॉन्‍ट्रैक्‍ट कर्मचारियों का उठाया मुद्दा

नई दिल्‍ली । कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना छठा सवाल दाग दिया है। इसमें उन्‍होंने कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन पर सवाल खड़े किए हैं।

राहुल गांधी ने अपनी ’22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ सीरीज के छठे सवाल में पीएम मोदी से पूछा है कि आखिर क्‍यों कॉन्‍ट्रैक्‍ट में काम करने वाले लोगों को पूरा वेतन नहीं मिलता है। उन्‍होंने सवाल किया है, ‘भाजपा की दोहरी मार! एक तरफ युवा बेरोजगार, दूसरी तरफ लाखो फिक्‍स पगार और कॉन्‍ट्रैक्‍ट कर्मचारी बेजार। 7वें वेतन आयोग में 18000 रुपये मासिक होने के बावजूद फिक्‍स और कॉन्‍ट्रैक्‍ट पगार 5500 रुपये और 10000 क्‍यों?’

गुजरात चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी सवालों के बाण पीएम नरेंद्र मोदी पर दाग रहे हैं। इससे पहले पूछे गए सवालों में राहुल गांधी महिला सुरक्षा, गुजरात में बिजली की दरों, राज्‍य के वित्‍तीय प्रबंधन और राज्‍य की आवास योजना का मुद्दा उठा चुके हैं।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। चुनाव दो चरणों 9 और 14 दिसंबर को होगा। गुजरात विधानसभा की 182 विधानसभा सीटों के परिणाम 18 दिसंबर को मतगणना के बाद घोषित होंगे।

News Source: jagran.com

Comments are closed.