लोकसभा भेजा गया राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राज्यसभा में पेश किया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव आज शाम तक लोकसभा अध्यक्ष के पास पहुंच जाने की उम्‍मीद है। राज्यसभा के सभापति वेकैया नायडू ने राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्‍ताव लोकसभा को हस्‍तांतरित करने वाले पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है।

भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव की मांग पर नायडू ने शीत सत्र के आखिरी दिन इसके संकेत देते हुए कहा था कि यह विषय उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, इसीलिए वह इसे लोकसभा को भेजने का विचार कर रहे हैं।

अरुण जेटली का उड़ाया था मजाक

राज्यसभा में राहुल गांधी के खिलाफ यह प्रस्ताव भूपेन्द्र यादव की तरफ से राज्यसभा के नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ की गई टिप्पणी के खिलाफ लाया गया है।

राहुल गांधी ने पिछले दिनों अरुण जेटली के नाम को गलत ढंग से ट्वीट किया था। इस पर भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया था और यादव ने बाद में इसको लेकर राज्यसभा में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे दिया था। चूंकि राहुल लोकसभा के सदस्य है, इसलिए नियमानुसार उनके खिलाफ इस प्रस्ताव का फैसला इसी सदन में ही होगा।

Comments are closed.