बीजेपी का आरोप, राफेल सौदे पर बड़े झूठ की तकनीक अपना रहे हैं राहुल गांधी

नई दिल्ली: बीजेपी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर सरकार पर अपने हमले में ‘‘बड़े झूठ की तकनीक’’ अपनाने का आरोप लगाया लेकिन कहा कि वह लोगों के मन में संदेह पैदा करने के प्रयास में सफल नहीं होंगे.

बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि राहुल ‘‘बड़े झूठ की तकनीक’’ द्वारा हिटलर के दुष्प्रचार का यह तरीका अपना रहे हैं कि हजार बार झूठ को समय के साथ सच मान लिया जाएगा.

राव ने कहा के अंतरसरकारी राफेल सौदा ‘‘खुलासा नहीं करने के’’ उपलब्ध से जुड़ा हुआ है जिस पर संप्रग सरकार ने हस्ताक्षर किए थे.

Comments are closed.