रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाऊस में राहुल सोनिया, बाहर लगा है मिलने वालों का तांता

रायबरेली । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी ठहरी शहर से करीब चार किलोमीटर दूर स्थित भुएमऊ गेस्ट हाउस में ठहरी है। यहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी से मिलने के लिये गेस्ट हाउस के बाहर गाड़ियों का रेला लगा है। मीडिया के लोग भी बाहर ही खड़े हैं। कुछ भारतीय जनता पार्टी लिखी गाड़ियां भी गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी है। इस दौरान सोनिया गांधी तबियत ठीक न होने से लोगों से नहीं मिल रही हैं। जबकि राहुल गांधी सभी से मिल रहे है।

इस दौरान सदर विधायक अदिति सिंह की गाड़ी भी बाहर रोकी गई। वाहन छोड़कर वे गेस्ट हाउस में पैदल गईं। जिससे उनके समर्थक नाराज हुए। समर्थक ने राहुल और राजीव गांधी का टैटू बनवाया। मीडिया को दिखा रहा है। गेस्ट हाउस के बाहर खासी भीड़। इसके अलावा राकेश बहादुर सिंह सचिव कांग्रेस को अंदर नहीं जाने दिया गया। वे हुए नाराज। बोले इस्तीफा दे दूंगा। कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने डपटा राकेश को।

बताते चलें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर है। वह आज गेस्ट हाउस में ही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद आम जनता से मुलाकात करेंगी। उसके बाद वह मुख्य डाकघर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगी और फिर बचत भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। आज होने वाले कार्यक्रमों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी सोनिया के साथ मौजूद रहेंगे। इससे पहले राहुल 16 और 17 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर थे।

Comments are closed.