(पेरिस) नडाल पेरिस मास्टर्स में नहीं खेलेंगे

पेरिस। स्पेन के टेनिस स्टार रफेल नडाल ने पेरिस मास्टर्स से अपना नाम वापिस ले लिया है। इससे सर्बिया के नोवाक जोकोविच के लिए अब यहां नंबर एक स्थान हासिल करना आसान हो गया है। नडाल ने कहा, ‘मेरे पेट की मांसपेशियों में दर्द है और डाक्टरों ने मुझे नहीं खेलने की सलाह दी है।’
जोकोविच अगले सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में नंबर एक पर कायम हो जाएगे। वहीं स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर 2015 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं और वह 100वें एटीपी खिताब से एक जीत की दूरी पर है।

Comments are closed.