रणजी ट्रॉफी अभ्यास शिविर में कोच बने बहुतुले

कोलकाता : पूर्व क्रिकेटर साईराज बहुतुले बंगाल के कोच के तौर पर रणजी ट्रॉफी अभ्यास शिविर में शामिल हो गये हैं। वहीं पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अरुण लाल को टीम का मेंटर बनाया गया है।

इससे पहले बहुतुले की अनुपस्थिति के कारण उनके कोच बने रहने को लेकर आशंकाएं जाहिर की जा रहीं थीं। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष ओर पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि बहुतुले को कोच और मनोज तिवारी को कप्तान बनाए रखने का फैसला बंगाल के पहले दो रणजी मैचों के बाद किया जाएगा।

बहुतुले ने इस संबंध में कहा, ‘मैं कैब के फैसले का स्वागत करता हूं। मैं कड़ी मेहनत करना पसंद करता हूं और यह वास्तव में बहुत अच्छी टीम है। इसमें कुछ बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मैं अगले दो मैचों के लिए इनके साथ काम जारी रखूंगा।’

Comments are closed.