सर्दियों को स्वादिष्ट बनाने के लिए रेडिसन ब्लू होटल की खास पेशकश

सर्दियों को स्वादिष्ट बनाने के लिए रेडिसन ब्लू होटल इंदौर की खास पेशकश

‘इण्डिया ओये’ का ताजा और बेहतरीन मेन्यू लुभाएगा मेहमानों को

इंदौर:सर्द होते दिन और रात अब शहर में खुशनुमा माहौल बना रहे हैं। इस माहौल में अगर स्वादिष्ट, ताजा और बेहतरीन खाने की सुगंध घुल जाए तो खुशनुमा मौसम की आगवानी और भी लज्जतदार हो जाएगी। इसी सोच के साथ रेडिसन ब्लू होटल इंदौर, अपने शानदार रेस्त्रां ‘इंडिया ओये’ में क्लासिक व्यंजनों और इनोवेशन के मिक्स के साथ बनाये अपने नए मेन्यू के साथ मेहमानों के लिए सर्वोत्तम भारतीय पकवानों की दावत देने की तैयारी कर रहा है। इस मेन्यू में भारतीय संस्कृति की पहचान पारम्परिक स्वादों को शानदार तरीके से संजोया गया है, जिसमें उत्तरी, दक्षिणी और तटवर्ती क्षेत्रों के वेज और नॉन वेज दोनों ही प्रकार के व्यंजनों को चुनकर शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत मुंह में पानी लाने वाले व्यंजनों जैसे चाट, बिरयानी, कबाब और विभिन्न करी को परोसा जाएगा। होटल का भव्य इंटीरियर और भारतीय व्यंजनों की शानदार श्रृंखला निश्चित रूप से सर्दियों के इस मौसम को आपके लिए और भी सुखदाई बनाने में मदद करेगी।

होटल के एक्ज़ीक्युटिव शेफ, श्री मुकुल झा के अनुसार- ’16 दिसंबर से लॉन्च होने जा रहे इस नए मेन्यू में भारतीय व्यंजनों की प्रामाणिक और विशाल रेंज विशेष ऑफर के साथ ‘इण्डिया ओये’ में उपलब्ध होगी। इसमें ‘इंडिया ओये’ की क्लासिक डिशेज़ और अन्य इनोवेशन को विंटर फ्लेवर्स के सभी मौसमी इंग्रेडिएंट्स (सामग्री) का उपयोग करते हुए सम्मिलित किया गया है। इस मेन्यू की विशिष्टता केवल इन शानदार, ताजे फ्लेवर्स का इनोवेटिव उपयोग ही नहीं है, बल्कि मौसमी स्वाद को बरकरार रखने की इसकी प्रतिबद्धता और हमारे यहाँ भोजन करने वाले हमारे मूल्यवान मेहमानों के बढ़ते रुझान और बढ़ती मांगों का समाधान प्रस्तुत करना भी है।’ 

इंडिया ओये के इस नए मेन्यू में वेज, नॉन-वेज दोनों ही श्रेणियों में कई सारी वैरायटीज़ के विकल्प शामिल किये गए हैं। इंडिया ओये के इन टेस्टी विकल्पों के वेजिटेरियन कबाब सेक्शन में वेज प्लेटर से लेकर सिलबट्टे के कबाब, इंडिया ओये चाट मार्केट में तवा आलू चाट, के साथ ही मेहमान में कोर्स में ‘पंजाबी काली कड़ाही की दाल’ से लेकर ‘राजस्थानी गट्टा करी’ जैसी डिशेज़ का भी आनंद ले सकते हैं। प्रभावपूर्ण डेज़र्ट्स में भी अपडेट करते हुए ‘वॉर्म हलवा ऑफ़ द डे’ से लेकर ‘केसर जलेबी’ और ‘चिल्ड रबड़ी’ तक की विस्तृत रेंज तैयार की गई है.

तो ‘इंडिया ओये’ में पधारिये और दीजिये अपनी टेस्ट बड्स को दावत। चाहे कोई भी मौका हो, बेहतरीन भारतीय स्वादों के साथ सम्मिलित गजब के फूड टेक्स्चर सहित इंडिया ओये आपको मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। 

इस अद्भुत मेन्यू तथा पारंपरिक से लेकर इनोवेटिव व्यंजनों के साथ घुले मौसमी स्वाद के परिणामस्वरूप स्मोकी से लेकर सॉर तक फ्लेवर्स और अरोमा वातावरण में नई एनर्जी घोल देते हैं।

 

 

Comments are closed.