इंदौर, सितम्बर 2019: अपनी सर्वोत्तम सेवाओं के लिए मशहूर, रेडिसन ब्लू होटल इंदौर ने एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए राज्य पर्यावरण पुरस्कार का सम्मान हासिल किया है। रेडिसन ब्लू होटल इंदौर को मंगलवार 24 सितम्बर 2019 को मिंटो हॉल, भोपाल में मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित राज्य पर्यावरण पुरस्कार समारोह में पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। रेडिसन ब्लू होटल को प्रदुषण निरंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सामान्य उद्योग की श्रेणी के अंतर्गत सयुक्त रूप से वर्ष 2017 – 2018 की अवधी के लिए उल्लेखनीय कार्य हेतु राज्य पर्यावरण पुरस्कार के साथ रुपए 1 लाख की राशि से सम्मानित किया गयाl
इस समारोह में प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगों, खदानों तथा नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद को छ: श्रेणियों के अन्तर्गत पुरस्कार प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर रेडिसन ब्लू होटल इंदौर के जनरल मैनेजर श्री राहुल जोशी ने कहा- “मध्य प्रदेश शाशन द्वारा पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित हो कर, हमें बहुत प्रसन्नता महसूस हो रही है और यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। मैं अपने सभी टीम मेम्बर्स को शुभकामनाएं देना चाहता हूँ क्योंकि यह पुरस्कार हमारी टीम की कड़ी मेहनत का फल है जो उन्होंने हमें इस स्तर पर पहुँचाने के लिए की है। होटल की टीम निरंतर पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहती हैl
पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- अब पर्यावरण संरक्षण से बात करने से ज्यादा जरुरत सार्थक काम करने की है l सिंगल प्लास्टिक के कम से कम उपयोग के लिए जनांदोलन छेड़ने का समय आ गया है l इस आन्दोलन को तभी सार्थक रूप दिया जा सकता है जब इसमें जन भागीदारी होगी और लोग संकल्प के साथ इस आन्दोलन से जुड़ेंगे l
Comments are closed.