नई दिल्ली । केंद्रीय सतर्कता आयोग में आज एनआईए के पूर्व प्रमुख शरद कुमार को सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया है। कुमार 1979 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह आतंकवाद रोधी जांच संगठन राष्ट्रीय जांच एजेंसी का 4 सालों तक नेतृत्व करने के बाद बीते साल सितंबर में सेवानिवृत्त हुए थे।
कुमार को केंद्रीय सतर्कता आयोग में 4 साल की अवधि या जब तक वह 65 वर्ष के न हो जाएं तब तक के लिये सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया है।
यह पद फरवरी से रिक्त था। कुमार का कार्यकाल अक्तूबर 2020 को खत्म होगा। आयोग में एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और दो सतर्कता आयुक्त होते हैं। के वी चौधरी फिलहाल केंद्रीय सतर्कता आयुक्त हैं और टी एम भसीन दूसरे सतर्कता आयुक्त हैं।
Comments are closed.