चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने बुधवार को नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आईएएस अधिकारी धरमपाल का तबादला कर दिया गया है और उन्हें बरनाला का उपायुक्त बनाया गया है जबकि बलविंदर सिंह धालीवाल को मानसा का उपायुक्त बनाया गया है. संजय पोपली को अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विभाग कल्याण का विशेष सचिव और अरविंद पाल सिंह संधु को गृह मामलों, न्याय एवं जेल का विशेष सचिव बनाया गया है. घनश्याम थोरी को संगरूर का उपायुक्त और एमके अरविंद कुमार को पंजाब राज्य परिवहन का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है.
Related Posts
Comments are closed.