राजस्थान से हारते-हारते 14 रनों से जीता पंजाब

न्यूज़ डेस्क : जयपुर मे हुए IPL T20 मुकाबले मे पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हरा कर इस सीजन की पहली और साथ ही साथ राजस्थान मे अपनी पहली जीत दर्ज की है l पहले खेलते हुए पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये l जिसमें गेल ने 79 रन 47 गेंदो मे और सरफ़राज़ ने 46 रन 29 गेंदों मे बना कर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुचाया l राजस्थान की तरफ से धवल कुलकर्णी ने 3 विकेट लिए l 

 

जवाब मे खेलने आई राजस्थान की टीम मैच मे शुरु से हावी रही परन्तु बटलर को अश्विन द्वारा रन आउट करने के बाद राजस्थान की टीम बिखर गई और हार गई l राजस्थान की तरफ से  69 रन 43 गेंदों मे बने और संजू ने 30 रनों का योगदान दिया बाकी सभी टीम कुछ नहीं कर पाई और टीम का स्कोर 170 रन 9 विकेट के नुकसान पर पंहुचा पाई l पंजाब की तरफ से सैम , मुजीब और अंकित ने 2-2 विकेट लिए l  

Comments are closed.