With You Ngo द्वारा कोरोना वायरस को लेकर गरीब बस्तियों मे जन जागरूकता अभियान चलाया

न्यूज़ डेस्क : विथ यू  वेलफेयर एसोसिएशन (एनजीओ) द्वारा कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए उसके सदस्यों ने इंदौर के कुछ गरीब बस्तियों मे जाकर उनको कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने की जानकारी दी l विथ यू एनजीओ का यह मानना रहा है कि बड़े लोग और मध्यमवर्गीय लोगों को तो जानकारी सहजता से उपलब्ध हो जाती है,  परंतु गरीबों तक यह जानकारी पहुंचना अति आवश्यक है l

 

अतः संस्था के सदस्यों ने स्लम और गरीब एरिया के स्कीम नंबर 114, नेहरू नगर,  पंचम की फेल,  गोमा की फेल इन जगहों पर जाकर गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को और साथ ही उनके सभी रहवासियों को कोरोना से बचने के उपाय बताएं और जागरूक किया तथा साथ ही साथ सभी को खास करके सफाई और हाथों को साफ करना के बारे में पूरी जानकारी दी और इस बीमारी से बचने के तरीके बताएं l 

 

साथ ही साथ इस मुहिम में संस्था के सदस्य आदित्य सिंह चौहान, अल्पेश शर्मा, कनिका जैन, कृति उपमन्यु और पूनम चहल के साथ सभी सदस्यों एवं संस्था के अध्यक्ष विश्वबंधु ने घर जाकर सभी को करुणा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जागरूक किया l 

Comments are closed.