नई दिल्ली। इस हफ्ते 7-8 बैंकों को 28615 करोड़ रुपये की नई पूंजी मिल सकती है। इसमें बैंक ऑफ इंडिया को सबसे ज्यादा 10 हजार करोड़ रुपये मिल सकते हैं। जिन बैंकों को पूंजी मिल सकती है, उनमें यूको बैंक, ओबीसी, सिंडीकेट, यूनाइडेट बैंक भी शामिल हैं। रीकैप की रेस में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक भी हैं।
पीएसयू बैंकों को जारी होने वाले रीकैप बॉन्ड्स के तहत यूको बैंक को 3056 करोड़ रुपये, ओबीसी को 5500 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 4498 करोड़ रुपये, सिंडिकेट बैंक को 1638 करोड़ रुपये, यूनाइटेड बैंक को 2159 करोड़ रुपये और सेंट्रल बैंक को 1678 करोड़ रुपये की पूंजी मिल सकती है।
Comments are closed.