इंदौर | आज से देशभर में प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लग चुका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की साल 2022 तक देश को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने की योजना है | इस अभियान को सार्थक बनाने के लिए कदम बढ़ाया है समाज सेवी संस्था “ प्रयास “ ने |
स्वच्छता में लगातार अव्वल रहने के बाद इंदौर ने एक बार फिर प्रदेश और देश में अपना नाम रोशन किया है। इंदौर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर को प्रदेश का पहला प्लास्टिक मुक्त विद्यालय बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसकी घोषणा आज इंदौर के रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित विशाल कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री श्री बाला बच्चन और स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की उपस्थिति में की गई। उक्त सभी अतिथियों ने इंदौर को मिले इस गौरव की सराहना की और इस कार्य में लगे शिक्षक, स्वयंसेवी संस्था और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। अतिथियों ने इन सभी का सम्मान भी किया।
Comments are closed.