अप्रैल-दिसम्‍बर 2021-22 के दौरान खनिजों के उत्पादन में 16 प्रतिशत संचयी वृद्धि दर्ज हुई

मैग्नेसाइट, सोना, कोयला, लिग्नाइट, बॉक्साइट और क्रोमाइट के उत्पादन में महत्‍वपूर्ण वृद्धि अर्जित की गई

खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक दिसम्बर, 2021 महीने (आधार: 2011-12=100) के लिए 120.3 रहा, जो दिसम्बर, 2020 के महीने में अर्जित स्तर की तुलना में 2.6 प्रतिशत अधिक है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अस्‍थायी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-दिसम्बर, 2021-22 अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16.0 प्रतिशत अधिक रही है।

दिसम्बर, 2021 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर इस प्रकार रहा:- कोयला 748 लाख टन, लिग्नाइट 39 लाख टन, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्‍त) 2814 मिलियन घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन, बॉक्साइट 2492 हजार टन, क्रोमाइट 384 हजार टन, तांबा सांद्र 10 हजार टन, सोना 106 किलो, लौह अयस्क 209 लाख टन, सीसा सांद्र 28 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 273 हजार टन, जस्ता सांद्र 126 हजार टन, चूना पत्थर 309 लाख टन, फास्फोराइट 110 हजार टन, मैग्नेसाइट 11 हजार टन और हीरा 70 कैरेट।

दिसम्बर, 2020 की तुलना में दिसम्बर, 2021 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन इस प्रकार रहा:- मैग्नेसाइट (73.2 प्रतिशत), सोना (71.0 प्रतिशत), बॉक्साइट (27.1 प्रतिशत), लिग्नाइट (21.4 प्रतिशत), प्राकृतिक गैस (प्रयुक्‍त) (19.5 प्रतिशत), कोयला (5.3 प्रतिशत) और क्रोमाइट (5.3 प्रतिशत)। उत्‍पादन में नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्‍य महत्‍वपूर्ण खनिजों का उत्‍पादन इस प्रकार रहा:- पेट्रोलियम (कच्चा) (-1.8 प्रतिशत), जिंक सांद्र। (-4.3 प्रतिशत), लौह अयस्क (-6.2 प्रतिशत), मैंगनीज अयस्क (-7.3 प्रतिशत), चूना पत्थर (-7.5 प्रतिशत), कॉपर सांद्र (-10.3 प्रतिशत), लेड सांद्र (-17.4 प्रतिशत), फॉस्फोराइट (-20.4 प्रतिशत) ) और हीरा (-97.6 प्रतिशत)।

 

Comments are closed.