अब शादी करने प्रियंका और निक पहुंचे जोधपुर

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस की शादी के किस्से तो किसी लंबी कहानी की तरह सुने और गुने जा ही रहे हैं। ऐसे में खबर यह आ रही है कि 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए यह जोड़ा मय टीम के जोधपुर पहुंच चुका है। यहां शादी समारोह के कार्यक्रम भी शुरु हो चुके हैं। जोधपुर स्थित उम्मेद भवन में शादी समारोह चल रहा है और लोग खासे खुश नजर आ रहे हैं। इससे पहले मुंबई से रिपोर्ट आई थी कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपने परिवार के साथ एक चार्टेड प्लेन से जोधपुर के लिए रवाना हुए।

गौरतलब है कि प्रियंका ने उदयपुर से जोधपुर तक की आवाजाही के लिए चार्टर्ड प्लेन को बुक किया था। इससे पहले गणपत‍ि पूजा का आयोजन प्रियंका के वर्सोवा, मुंबई स्थित घर पर किया गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। अब प्रियंका के फैंस को उनकी शादी समारोह की तस्वीरों का भी इंतजार है। पूजा की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें न‍िक जोनस के साथ ही जो जोनस और उनकी पार्टनर सोफी टर्नर साफ नजर आ रहे हैं। ये सभी इंड‍ियन ट्रेड‍िशनल ड्रेस में नजर आए। अब जबकि जोधपुर पहुंचे इस जोड़े का परंपरागत स्वागत हुआ है तो समझा जा रहा है कि शादी भी पूरे रीति-रिवाज से ही होने वाली है।

Comments are closed.