अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की सगाई हो चुकी है या नहीं इस पर सस्पेंस बराबर बना हुआ है। कोई कह रहा है कि अभी सगाई नहीं हुई है तो कोई कह रहा है कि सगाई हो चुकी है और इसकी पुष्टि खुद प्रियंका की सबसे करीबी दोस्त कंगना कर चुकी हैं। दरअसल फैंस तो सच्चाई जानना चाहते हैं, इसलिए बताया जा रहा है कि जिस दिन प्रियंका-निक की सगाई हुई तो इसकी जानकारी कंगना को भी नहीं थी।
अब जरुर कंगना ने अपने एक बयान में प्रियंका-निक की सगाई की पुष्टि करने जैसा काम किया है। कंगना बता रही हैं कि उन्होंने प्रियंका से दूसरे दिन ही बात की थी और उन्हें बधाई भी दी। उस समय वो काफी एक्साइटेड और खुश लग रहीं थीं। यहां कंगना ने आगे जो कहा उसने फिर से शंका पैदा कर दिया, दरअसल कंगना ने कहा कि ‘अगर इस तरह का इवेंट हो रहा है तो मैं उनके साथ खुशी-खुशी इसे सेलिब्रेट करना चाहूंगी।’
अब इसका क्या अर्थ निकाला जाए कि अभी ऐसा कोई इवेंट यानी शादी समारोह का कोई मामला है ही नहीं। वैसे कंगना आगे कहती हैं कि ‘प्रियंका बेहद खूबसूरत इंसान हैं और वो दुनिया की तमाम खुशियां डिजर्व करती हैं। प्रियंका बहुत प्यारी और करीबी दोस्त हैं और मुझे बहुत खुशी होती है जब किसी की शादी या सगाई होती है।’ यहां तक तो ठीक रहा, लेकिन जब कंगना
ने कहा कि ‘मेरा हाल तो वही है जैसे बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना।’ मतलब करीबी होने के बाद भी कंगना ने अपने आपको बेगाना बता दिया, अर्थात उन्हें खुद को नहीं मालूम की वो क्या कह रही हैं और क्या कहना चाह रही हैं। ऐसे में कंगना का यह दावा कि प्रियंका की सगाई हो चुकी है खुद भ्रम पैदा करने जैसी बात हो गई है। कंगना ने यह बात जरुर सच कही है कि ‘अब तक तो मुझे यह भी नहीं पता कि शादी की डेट क्या है।’
Comments are closed.