जयंती विशेषः गांधी अौर शास्त्री को देश कर रहा याद, राष्ट्रपति अौर पीएम ने दी श्रद्धाजंलि

नई दिल्ली ।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के मौके पर आज देश उन्हें नमन कर रहा है। गांधी जंयती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी राजघाट जाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू की ओर से राजघाट के पार्किंग एरिया में सुबह आठ चालीस बजे महात्मा गांधी की मूर्ति से पर्दा हटाया जाएगा।

पीएम और राष्ट्रपति ने लाल बहादुर शास्त्री को भी अर्पित की श्रद्धांजलि

देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी आज जन्म दिन है। वो  एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता, महान् स्वतंत्रता सेनानी और जवाहरलाल नेहरू के बादभारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि अर्पित की। लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान ,जय किसान ‘ का नारा दिया था। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी।

News Source: jagran.com

Comments are closed.