राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने दुर्गा पूजा की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा: –
“दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
मां दुर्गा शक्ति स्वरूप हैं और यह पर्व नारी शक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है। जिस समाज में हर स्तर पर महिला सशक्तिकरण को सही मायने में प्रोत्साहित किया जाता है, उसे आधुनिक, विकसित और न्यायपूर्ण समाज माना जा सकता है। मां दुर्गा के नौ रूप प्रकृति मां की असीम शक्ति के प्रतीक हैं।
मैं कामना करती हूं कि दुर्गा पूजा के त्यौहार के माध्यम से हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना मजबूत हो। आइए हम एक ऐसे समाज का निर्माण करें जहां महिलाओं का अधिक से अधिक सम्मान हो और वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में समान रूप से योगदान दे सकें।
मैं जगत जननी मां दुर्गा से प्रार्थना करती हूं कि वह हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और हमारे सभी देशवासी सुख और समृद्धि का जीवन व्यतीत करें।
राष्ट्रपति का संदेश देखने के लिए यहां क्लिक करें
Comments are closed.