इंदौर, 14 जून 2019 : हमने खुद को जाति, नस्ल, संस्कृति और देशों के बीच बांट लिया है, लेकिन एक चीज है, जो अभी भी नहीं बंटी और वह है प्रेम। इसमें उम्र, लिंग, दूरी की बाधायें शामिल हैं, लेकिन इसे अभी तक जाति की बाधाओं में बांटा नहीं जा सका है। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैराट‘ के हिंदी रूपांतरण के साथ -& एक नये रोमांटिक ड्रामा को पेश करने के लिये तैयार है, जिसका नाम है- जात न पूछो प्रेम की।
शाईका टेलीफिल्म्स और कॉकक्रो एन्टरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस शो में एक ऐसी प्रेम कहानी दिखाई गई है, जो जातिगत प्रेम पर आधारित है। ‘जात न पूछो प्रेम की‘ में मशहूर टेलीविजन अभिनेता किंशुक वैद्य और नवोदित अभिनेत्री प्रणाली राठौड़ की जोड़ी लीड किरदारों की भूमिका अदा करती दिखाई देगी। इस शो में दिग्गज अभिनेता साई बल्लाल एक दमदार निगेटिव भूमिका को एक बार फिर निभायेंगे। इसका प्रसारण 18 जून 2019 से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे सिर्फ -& पर किया जायेगा।
इसकी कहानी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है। जात न पूछो प्रेम की में निषिद्ध प्यार की कहानी दिखाई गई है। यह एक युवा दलित लड़के बादल और एक ऊंची जाति की ब्राह्मण लड़की सुमन की कहानी है, जो अपने समाज एवं परिवार में मौजूद जाति प्रणाली के खिलाफ अपने प्यार के लिये लड़ते हैं। इन दो प्रेमियों की उम्मीदों और संघर्ष से भरपूर इस रोमांटिक ड्रामा में जातिप्रथा की कड़वी सच्चाई को दिखाई गया है, जिसने आज भी प्रेमियों और लोगों को सताना जारी रखा है।
किंशुक और प्रणाली हाल ही में खूबसूरत शहर इंदौर पहुंचे। यहां के लोगों से मिलकर बेहद खुश हुये इन कलाकारों ने -& के नये शो ‘जात न पूछो प्रेम की‘ में अपनी भूमिका के बारे में बात की और शहर के आस-पास मौजूद कुछ मशहूर स्थानों की अपनी खास यात्रा के बारे में बताया।
पर्दे पर विभिन्न किरदारों को निभाने के बारे में टेलीविजन अभिनेता किंशुक वैद्य ने कहा, ‘‘जात न पूछो प्रेम की का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है, जोकि सुपरहिट फिल्म सैराट का रूपांतरण है। इसमें मेरा किरदार बादल एक साधारण युवक है, जिसका ताल्लुक एक गरीब दलित परिवार का है। उसने बचपन से लेकर अब तक अपनी जिंदगी में जाति से संबंधित कई भेद-भाव का सामना किया है। लेकिन एक और कड़वी सच्चाई यह है कि उसे एक ब्राह्मण लड़की सुमन से प्यार हो जाता है और तब जात-पात की यह बाधा और भी बड़ी हो जाती है। मैं -ज्ट और निर्माताओं का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। मैंने हमेशा ही मेरी भूमिकाओं में विविधता लानी चाही है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा नया किरदार पसंद आयेगा।‘‘
लगभग 15 सालों के बाद शहर वापसी पर किंशुक ने कहा, ‘‘मैं इंदौर तब आया था जब मैं बच्चा था और मुझे खुशी है कि जात न पूछो प्रेम की मुझे इतने सालों बाद इस शहर में वापस लेकर आया। उन यादों को तरोताजा करना काफी अद्भुत है। इस शहर की सुंदरता एवं स्वच्छता का कोई जवाब नहीं, यहां फूड, आर्किटेक्चर और शॉपिंग प्लेसेस के लिहाज से यहां एक्स्प्लोर करने के लिए बहुत सी चीजें हैं। मैं अपनी डाइट को भूलकर यहां सबसे पहले स्वादिष्ट पोहा जलेबी का आनंद लूंगा (हंसते हैं)।‘‘
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं मेरे प्रशंसकों और दर्शकों से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे नये ट्राई नियमों के अनुसार जी चैनलों के बुके को सब्सक्राइब करें। आखिरकार जी फैमिली एन्टरटेनमेंट के लिये नंबर 1 नेटवर्क है और परिवार के हर सदस्य के लिये उनकी दिलचस्पी के कार्यक्रमों के साथ एक वन-स्टॉप-शॉप है। तो फिर, -& पर हमारे शो का आनंद उठाते रहने के लिये कृपया जी फैमिली पैक-हिंदी एसडी/एचडी आज ही खरीदें और जी एचएसएम बुके को चुनें।
छोटे पर्दे पर डेब्यू करने के बारे में बताते हुये प्रणाली राठौड़ ने कहा, ‘‘मैं ‘जात न पूछो प्रेम की‘ से बेहतर टेलीविजन पर अपना कॅरियर शुरू करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। मैं -& की आभारी हूं और इसके लिये निर्माताओं का भी शुक्रिया अदा करती हूं। मैं इसमें एक युवा, साहसिक और आधुनिक लड़की सुमन की भूमिका निभा रही हूं, जिसकी परवरिश लग्जरी में हुई है, लेकिन वह सभी पारंपरिक मूल्यों के साथ जुड़े रहने में विश्वास करती है।
उच्च पारिवारिक प्रतिरोध का सामना करने के बावजूद, उसका प्यार सच्चा है और वह उन परिणामों से नहीं डरती, जिसका सामना उसे करना पड़ सकता है। वे सच से दूर रहना नहीं चाहते, बल्कि अपने आस-पास के लोगों की मानसिकता को बदलने के लिये संघर्ष करना चाहते हैं।‘‘
शहर के अपने दौरे को लेकर रोमांचित प्रणाली ने कहा, ‘‘मैं पहली बार इंदौर आई हूं और मैं अपनी खुशी को रोक नहीं सकती। मैंने इस शहर के बारे में यहां से ताल्लुक रखने वाले अपने दोस्तों से काफी कुछ सुना है। उन्होंने मुझे कई सारी चीजें ट्राई करने की लिस्ट दी है, पर दुर्भाग्यवश इस बार मेरा ट्रिप बहुत छोटा होने वाला है। एक बार मैं काम से संबंधित अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी कर लूं, उसके बाद मैं छप्पन बाजार जाउंगी और कुछ स्वादिष्ट चाट एवं मशहूर इंदौरी मिठाईयां खाउंगी।‘‘
‘सैराट, झाला जी’ के मधुर टाइटल ट्रैक ने अपने मुग्ध कर देने वाली धुनों और मूल रूप से अजय-अतुल की जोड़ी द्वारा कम्पोज किए गए प्रभावी ऑर्केस्ट्रियल टच से लाखों दिलों के तारों को छेड़ा है। ‘जात ना पूछो प्रेम की’ इस गाने के हिंदी रूप को प्रस्तुत करेगा, जो इस शो का टाइटल ट्रैक होगा। इसे यासीर देसाई और ऐश्वर्या पंडित ने गाया है और यह भारत में विभिन्न म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।
इस नई कहानी को देखें 18 जून से,
हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे सिर्फ -&पर!
Comments are closed.