नई दिल्ली। भारतीय पहलवान प्रवीण राणा ने सोमवार को दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआइ) को लिखित में शिकायत दर्ज कराई और साथ में एफआइआर की एक कॉपी भी दी।
प्रवीण का आरोप है कि राष्ट्रमंडल खेलों और सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के चयन ट्रायल के दौरान सुशील और उनके परिवार के सदस्यों ने उनके भाई नवीन राणा के साथ मारपीट की थी। इसके बाद सुशील के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हो गई। लेकिन भारतीय कुश्ती संघ सुशील के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं था, क्योंकि उसे प्रवीण की तरफ से लिखित शिकायत का इंतजार था।
प्रवीण ने कहा, ‘मुझे भारतीय कुश्ती संघ पर भरोसा है कि वह निष्पक्ष होकर जांच करेगा। अगर उसे लगता है कि मैच में बेईमानी हुई है तो वह उस वीडियो की जांच कराए और अगर मैच में बेईमानी हुई है तो वह दोबारा से हमारे बीच ट्रायल कराए। मेरी मंगलवार को अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से मुलाकात होगी।
News Source :- www.jagran.com
Comments are closed.