प्रशांत भूषण ने सीजेआइ पर लगाए आरोप, सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों को भेजी शिकायत

नई दिल्ली। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों को लिखित में शिकायत भेजी है। जिन न्यायाधीशों को यह शिकायत भेजी गई है, उनमें वे चार जज भी शामिल हैं, जिन्होंने 12 जनवरी को प्रेस वार्ता की थी।

प्रशांत भूषण ने इस संबंध में संवाददाताओं को बताया कि शिकायत में प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा पर चार मुख्य आरोप हैं। उन्होंने कहा कि जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस गोगोई, जस्टिस जोसेफ, जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस एके सीकरी को लिखित शिकायत दी गई है।

प्रशांत भूषण के मुताबिक कुछ लोग मेडिकल कॉलेज घोटाले में सीबीआइ की राडार पर थे। इस दौरान सीबीआइ को पता चला कि आरोपियों के बीच जजों को पैसे देने की बात भी हो रही थी। सीबीआइ एक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पैसों का लेनदेन करते हुए रंगे हाथ पकड़ना चाहती थी। लेकिन जस्टिस दीपक मिश्रा ने सीबीआइ को इसकी इजाजत नहीं दी। उन्होंने बताया कि प्रधान न्यायाधीश की इजाजत के बिना किसी भी हाई कोर्ट के जस्टिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि बाद में पूर्व जज आइएम कुद्दुसी और कुछ बिचौलियों को पकड़ा गया था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और बाकी 4 जजों के बीच विवाद हो खत्म हो गया है। इस बीच खबरें आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में 5 जजों की एक संवैधानिक पीठ का गठन किया जाएगा लेकिन पीठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई पर गंभीर सवाल उठाने वाले चार जजों में से किसी का भी नाम नहीं है।

News Source :- www.jagran.com

Comments are closed.