राज्यसभा चुनावः धीरज साहू का शपथ ग्रहण रोकने के लिए प्रदीप सोंथालिया ने दायर की याचिका

रांची। झारखंड से राज्यसभा के लिए चुने गए सांसद धीरज प्रसाद साहू के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप सोंथालिया ने याचिका दायर की है। सोमवार को इस पर सुनवाई करने का आग्रह भी कोर्ट से किया गया। हाईकोर्ट ने 27 अप्रैल को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है।

प्रदीप सोंथालिया की ओर से दायर हस्तक्षेप याचिका में कहा गया है कि धीरज साहू का शपथ ग्रहण तीन मई को होना है। साहू का निर्वाचन सही तरीके से नहीं हुआ है, इस कारण उनके शपथ ग्रहण पर रोक लगनी चाहिए। जब तक उनके निर्वाचन का विवाद नहीं सुलझ जाता, तब तक उन्हें शपथ नहीं दिलाई जानी चाहिए। याचिका में कहा गया है कि 23 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसी दिन झामुमो के विधायक अमित महतो को सजा सुनाई गई। विधानसभा ने उसी तिथि से उन्हें अयोग्य करार दिया है।

ऐसे में उनके वोट की गिनती नहीं की जानी चाहिए थी। लेकिन चुनाव आयोग ने उनके वोट की गिनती की। सोंथालिया ने कहा कि यह नियमों के खिलाफ है। उनके वोट को रद करना चाहिए। इस चुनाव में वह एक वोट से हारे थे। इस कारण उन्हें विजयी घोषित किया जाए।

Comments are closed.