कोलकाता । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कोलकाता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब में महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पर डाक टिकट जारी किया। इस मौके पर झूलन भी मौजूद थीं।
पांच रुपये के मूल्य वाले इस डाक टिकट पर झूलन के साथ विक्टोरिया मेमोरियल की तस्वीर है। उनकी उपलब्धियों के सम्मान में इसे जारी किया गया है।
Commemorative stamp of honour for contribution in Indian Women Cricket Team #Legend#JhulanGoswami@JhulanG10@BCCIWomen pic.twitter.com/BIW8i5RDtZ
— WOMEN CRICKET LIVE (@WomenCricLive) April 21, 2018
झूलन के नाम दर्ज है विश्व रिकॉर्ड
35 वर्षीया झूलन के नाम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (203) लेने का कीर्तिमान दर्ज है। अपने 166वें मैच में झूलन गोस्वामी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 200वां विकेट चटकाया था। झूलन ने द. अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लारा वूलवार्ट को आउट करके यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई थी। इसी साल फरवरी में वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं। आपको बता दें कि पुरुषों में भारत के लिए सबसे पहले 200 विकेट कपिल देव ने 1991 में लिए थे।
Comments are closed.