पूरा टेलीकॉम कारोबार बेचेंगे अनिल अंबानी

मुंबई : रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) टेलीकॉम कारोबार से पूरी तरह किनारा करेगी। अनिल अंबानी अब टेलीकॉम कारोबार को पूरी तरह बेचकर रियल स्टेट के कारोबार पर ध्यान देंगे।

मंगलवार को कंपनी की 14वीं वार्षिक बैठक में वह बोल रहे थे। उन्होंने कहा कंपनी की प्राथमिकता 40 हजार करोड़ रुपए के कर्ज के भुगतान की है। कंपनी पर 38 बैंकों का कर्जा है। कंपनी इसके समाधान में लगी हुई है।

वर्तमान स्थिति में टेलीकॉम सेक्टर को बेचकर घाटे से बाहर निकलने का और कर्ज चुकाने कंपनी का पहला लक्ष्य है।
अनिल अंबानी ने कहा कि रियल्टी कारोबार में लगभग 25 हजार करोड़ रूपए का व्यवसाय करने का लक्ष्य बनाया है।

अनिल अंबानी ने कहा कि वह मोबाइल सेक्टर से बाहर निकलने के साथ ही एंटरप्राइज बिजनेस को सही समय पर बेचेंगे इसके लिए थोड़ा इंतजार भी करना पड़ेगा तो कंपनी इंतजार करेगी।

Comments are closed.