ओम बिरला की ब्राह्मणों से संबंधित टिप्पणी”ब्राह्मणों का हमेशा से उच्च स्थान रहा है” को लेकर राजनीती शुरु
न्यूज़ डेस्क : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ब्राह्मणों से संबंधित टिप्पणी को लेकर सियासी दलों ने इस पर विवाद शुरू कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बिरला पर निशाना साधा है। बिरला ने कहा था कि समाज में ब्राह्मणों का हमेशा से उच्च स्थान रहा है।
सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा है, “यही विचाराधारा है, जिसके कारण भारत में जातिवाद और असमानता फैलती है। बिरला जी हम आपका सम्मान इसलिए नहीं करते हैं कि आप ब्राह्मण हैं बल्कि इसलिए करते हैं कि आप लोकसभा में हमारे स्पीकर हैं।”
दरअसल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रविवार को कोटा में हुए अखिल ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “समाज में ब्राह्मणों का हमेशा से उच्च स्थान रहा है। यह स्थान उनकी त्याग, तपस्या का परिणाम है। यही वजह है कि ब्राह्मण समाज हमेशा से मार्गदर्शक की भूमिका में रहा है।”
सिब्बल से पहले पुनिया ने की टिप्पणी : इससे पहले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया सहित सोशल मीडिया में कई यूजर्स ने भी बिरला पर निशाना साधा। पुनिया ने कहा था किसी भी व्यक्ति का आकलन उसके मेरिट के आधार पर किया जाना चाहिए। वहीं गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने बिरला की टिप्पणी को जाति प्रणाली का महिमामंडन करने वाला बताया। उन्होंने इसे अपराध बताते हुए लोकसभा स्पीकर से माफी की मांग भी की थी।
Comments are closed.