जिन नेताओं की सम्पति 5 साल में 500 फीसदी बढ़ी उनपर करवाई की रिपोर्ट तलब

नई दिल्ली: सुप्रीमकोर्ट ने ऐसे नेताओं के खिलाफ करवाई का खुलासा नहीं करने पर कड़ी आपति जताई है l जीन की सम्पति दो चुनावों के बीच 500 फीसदी तक बढ़ गई है l कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है की वह आदालत को बताये की उसने ऐसे नेताओं के खिलाफ क्या करवाई की है l 

शीर्ष आदालत ने बुधवार को हुई सुनवाई मे कहा की सरकार यह कहती है की वह करवाई करने और चुनाव सुधार के पक्ष में है l यदि ऐसा है तो सरकार पारदर्शीता क्यों नहीं बरतती और क्यों नहीं बताती की धनवान नेताओं पर क्या करवाई करी और इसकी जानकारी दे l

कोर्ट ने कहा की सरकार कोर्ट मे क्यों नहीं इन बातों का खुलासा करती l कोर्ट ने कहा की जिन नेताओं की सम्पति दो चुनावों के बीच में 500 फीसदी तक बढ़ी गई है उनपर सरकार क्या करवाई करी है इसकी भी जानकारी कोर्ट को दे l  कोर्ट ने आदालत में सरकार को 12 सितम्बर का समय दिया है अपना पक्ष रखने के लिए l कोर्ट ने कहा की भारत सरकार का रुख इस विषय पर साफ़ होना चाहिए उन्होने क्या किया l 

 

 

  

Comments are closed.