न्यूज़ डेस्क : मुंबई पुलिस ने अपने 40 हजार कर्मचारियों के सैलरी अकाउंट को एक्सिस बैंक से एचडीएफसी बैंक में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है, वहीं इस संबंध में एक सरकारी सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।
दरअसल मुंबई पुलिस और एक्सिस बैंक के बीच सभी कर्मचारियों की सैलरी अकाउंट के लिए समझौता ज्ञापन की अवधि 31 जुलाई 2020 को ही समाप्त हो चुकी है। बता दें कि इससे पहले राज्य पुलिस के सैलरी अकाउंट एसबीआई में थे।
वहीं सरकार के इस फैसले को लेकर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस आमने सामने आ गई हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर तत्कालीन राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जबकि अमृता फडणवीस ने राज्य सरकार का बचाव किया है। बता दें कि अमृता 18 वर्षों से एक्सिस बैंक में कार्यरत हैं।
अकाउंट ट्रांसफर को सही ठहराते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा- ‘जल्द मुंबई पुलिस 50 हजार पुलिसकर्मियों के सैलरी अकाउंट को एक्सिस बैंक से ट्रांसफर करेगी। कैसे मनमाने ढंग से राज्य सरकार के कर्मचारियों के खातों को रातों-रात ट्रांसफर कर दिया गया था, इसकी बहुत अधिक जरूरत थी।’
वहीं इसके जवाब में अमृता ने कहा कि एक्सिस बैंक मेरा परिवार नहीं है, यह तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी है और मैं यहां पिछले 18 वर्षों से कार्यरत हूं। कैसे एक अवसरवादी दल-बदलू उनकी मेहनत और कड़े परिश्रम को समझेगी। इन खातों को टेक्नोलॉजी और सेवाओं के आधार पर साल 2005 में अधिग्रहण किया गया था।”
प्रियंका ने फिर जवाब देते हुए कहा कि जब हमने आपका नाम ही नहीं लिया तो क्यों आपको बुरा लगा और अगर यह आपके परिवार का बैंक नहीं है तो फिर मुंबई पुलिस के फैसले से क्यों आपको चोट पहुंची है? मैंने कहा कि यह मनमाना है तो इससे आपको क्यों बुरा लगा?
Comments are closed.