बेंगोलुरु : आज एक और राजनितिक ड्रामा देश को देखने को मिला l इस राजनैतिक युद की कहानी गुजरात से जुडी है मगर कुरुक्षेत्र बना बेगलुरु और अभिमानु बने कर्नाटक के उर्जा मंत्री l आज आयकर विभाग ने कर्नाटक के उर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के ठिकानों पर आयकर के 120 अधिकारियों ने छापा मारा l छापे मे 10 करोड रूपया बरामद हुए और मिले हुए कागजों की जाच चल रही है l
गुजरात मे होनेवली राज्य सभा चुनाव मे अपने सभी विधायकों को किसी भी प्रकार की खरीद फरोक्त से बचाने के लिए कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को गुजरात से बेगलुरु भेजा और यह सब यहाँ शिवकुमार के रिसोर्ट मे रुके थे l यह फैसला कांग्रेस ने उस घटना के बाद लिया जब उनके विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था l गुजरात से पार्टी के अहमद पटेल चुनाव मे राज्यसभा सिट से उम्मीदवार है और यह सब उनको जितने के लिए किया जा रहा है l इस छापे की गूंज संसद मे भी दिखाई दी, जहा पार्टी ने सरकार के मनसा पर सवाल किया की यह एक राजनितिक छापेमरी है l वही बीजेपी ने इसको आयकर विभाग का रूटीन वर्क बताया l
Related Posts
आयकर विभाग का खाना है यह करवाई विधायकों के उस रिसोर्ट मे जरुर हुए जहा वो रुके है परन्तु टीम ने सिर्फ मंत्री से ही पुचताछ की है और किसी भी गुजरात के विधायक की तलाशी नहीं ली गई है l
Comments are closed.