जम्मू-काश्मीर में सेना के साथ मुठभेड़ में लश्कर कमांडर अयूब ढेर

जम्मू-काश्मीर : काश्मीर के पुलवामा के बांदीपुरा मे सुरक्षा बलों और आतंकियो के बीच मुठभेड़ जारी है l सुरक्षा बलों को इस मुठभेड़ मे बड़ी कामयाबी मिली इस मुठभेड़ मे लश्कर के कमांडो अयूब लेल्हारी को मार गिराया l यह आतंकी काश्मीर मे दहसत फैलाने वाले आतंकियो मे प्रमुख रूप से था l
बुधवार  को दिन मे जब सुरक्षा बलों को सुचना मिला की इस इलाके मे 3 आतंकी छुपे हुए है l उसके बाद सुरक्षा बलों ने इस गाव को चारों तरफ से घेर लिया l उसके बाद अभी तक मुठभेड़ जरी है और दो और आतंकी अभी भी वहा छुपे हुए है l जैनापुरा इलाके के अवनीरा गाव मे आतंकियो की सुचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और CRPF ने इस इलाके को चारों तरफ से घेर लिया इसके बाद आतंकियो ने सुरक्षा कर्मियों पर गोली चलानी शुरु कर दी जिसके जवाब मे सेना की करवाई मे एक वांटेड आतंकी माँगा गया l   

Comments are closed.