नई दिल्ली : नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के करोड़ों रुपए के घोटाले के बाद पंजाब नैशनल बैंक में एक और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
सीबीआई. ने पीएनबी की शिकायत पर वीएमएस प्राइवेट लिमिटेड के डायरैक्टर्स व प्रोमोटर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वीएमएस. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरैक्टर्स और प्रोमोटर्स के खिलाफ यह मामला 539 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का है। इस संबंध में जांच एजैंसी ने वुप्पलटई हिमा बिंदु, वुप्पलटई वेंकट रामाराव और वटुला वेंकटरमन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये लोग कंपनी के डायरैक्टर व प्रोमोटर हैं। च एजैंसी ने इस मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इस मामले में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पीएनबी अधिकारियों की मदद से फंड डायवर्ट किया है।
Comments are closed.