प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“श्री सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, उनके प्रशासनिक और बौद्धिक कौशल के लिए उन्हें याद किया जाता है।
राजाजी के गवर्नर जनरल के रूप में शपथ लेने और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की अधिसूचना की एक झलक साझा की गई है। https://t.co/psAnq7i9bo
राजाजी व्यापक रूप से लोकप्रिय राजनेता थे। सरदार पटेल उनके सबसे उत्साही शुभचिंतकों में से एक थे।
राजाजी द्वारा भारत के गवर्नर जनरल के रूप में पदभार संभालने पर सरदार पटेल द्वारा उनको लिखे गए एक पत्र का अंश। https://t.co/FN2N2FNAs6”
Comments are closed.