नई दिल्ली : सिंगापुर दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी का वहां शनिवार(2 जून) को आखिरी दिन है. शनिवार सुबह पीएम मोदी ने सिंगापुर मेंसिंगापुर में अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से मुलाकात की. अमेरिकी रक्षा सचिव से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से मुलाकात कर क्लिफॉर्ड पियर में महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया. महात्मा गांधी पट्टिका अनावरण करने से पहले पीएम मोदी ने गोह चोक तोंग से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर बातचीत की.
क्या है पीएम मोदी का शनिवार का कार्यक्रम
महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण करने के बाद पीएम मोदी चूलिया मस्जिद, श्रीमरम्मन मंदिर और इंडियन हेरिटेज सेंटर को भी देखने जाएंगे.
Comments are closed.