प्रधानमंत्री ने मन की बात के लिए विचार और सुझाव आमंत्रित किए

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त 2022 को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के आगामी एपिसोड हेतु लोगों को विचार और इनपुट साझा करने के लिए आमंत्रित किया है। विचार MyGov, Namo ऐप पर साझा किये जा सकते हैं, या 1800-11-7800 नंबर डायल करके संदेश रिकॉर्ड किये जा सकते हैं।

MyGov आमंत्रण को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“28 अगस्त के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए विचारों और इनपुट की प्रतीक्षा में हूँ। MyGov या NaMo ऐप पर अपने विचार लिखें। वैकल्पिक रूप में, 1800-11-7800 डायल करके संदेश रिकॉर्ड करें।

https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-28th-august-2022/?target=inapp&type=group_issue&nid=333371

Comments are closed.