PM मोदी का ऐलान: इंडोनेशिया के लोगों को मिलेगा 30 दिन के लिए फ्री वीजा

जकार्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के नागरिकों के लिए 30 दिनों के निशुल्क वीजा की बुधवार (30 मई) घोषणा की तथा भारतवंशियों को आमंत्रित किया कि वे अपने मूल देश में आकर ‘नये भारत’ को महसूस करे. इंडोनेशिया की राजधानी स्थित जकार्ता सम्मेलन केन्द्र में भारतवंशियों को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हमारे देशों के नामों में न केवल साम्यता है बल्कि भारत इंडोनेशिया मित्रता में भी एक विशिष्ट साम्य है. ’’ उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, ‘‘हम इंडोनेशिया के नागरिकों को 30 दिन तक की यात्रा के लिए निशुल्क वीजा प्रदान करेंगे. ’’

मोदी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘आप में से कई भारत कभी नहीं आए हैं.  मैं आपको अगले वर्ष प्रयाग में कुम्भ के अवसर पर आमंत्रित करता हूं. ’’ कुंभ मेला विश्व का ऐसा विशाल आयोजन है जिसमें सबसे अधिक लोग एकत्र होते हैं. उन्होंने कहा कि यह विशाल आयोजन पर्यटकों के लिए एक नवीन अनुभव होगा. उन्हें न केवल भारत की प्राचीन सभ्यता बल्कि नये भारत की झलक भी मिलेगी. मोदी ने भारतवंशियों से अनुरोध किया कि वह अपने मूल देश में अपने मित्रों के साथ आने की आदत विकसित करें और अनुभव करें कि भारत किस तरह बदल रहा है.

Comments are closed.