(इन्दौर) पदक विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित – :: ख‍िलाड़‍ियों को मिली 20 लाख की प्रोत्साहन राशि ::

इन्दौर। वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए आयोजित दो दिनी ट्रॉयल्स व सेमिनार की समाप्ती के अवसर पर देश के होनहार 41 पदक विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
होटल मेरियट में आयोजित इस समारोह में खिलाड़‍ियों को सम्मान के साथ 20 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। स्वर्ण विजेता खिलाडिय़ों को 1 लाख 25 हजार, रजत विजेता को 75 हजार तथा कांस्य विजेता को 50 हजार रुपए की राशि दी गई। मेंस व वूमंस फिजिक केटेगरी में भी 25-25 हजार रुपए प्रदान किए गए। साथ ही घोषणा की गई की जो भी खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतेगा उनको निश्चित अनुपात में 30 लाख रुपए की राशि समान रूप से वितरीत की जाएगी। राज्य बॉडी बिल्डिंग संगठन म.प्र. द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रेमचंद ढींगरा, भारतीय बॉडी बिल्डिर्स फेडरेशन के महासचिव चेतन पठारे, मधुकर तलवलकर तथा प्रेम सिंह यादव मौजूद थे।

इस अवसर पर रोहित जेठवा व अंचित भटनागर भी उपस्थित थे। स्मृति चिन्ह शैलेंद्र व्यास, दिनेश पालीवाल, शिवशंकर ठाकुर, संतोष सोनी ने दिए। संचालन अतिन तिवारी ने किया तथा आभार समीर व्यास ने माना। भारतीय बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों तथा देशभर से आए खिलाडिय़ों ने इंदौर में हुए इस आयोजन की बेहतर मेजबानी के लिए आभार माना और कहा कि इस शहर में खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा मिलती है। यहां पर बॉडी बिल्डिंग का काफी पुराना इतिहास है। हमें उम्मीद है कि हम देश के लिए पदक जीतेंगे।

Comments are closed.