मुम्बई । महाराष्ट्र सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बाद कारोबारियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए रिटेल और प्राइमरी पैकेजिंग में प्लास्टिक के इतेमाल को छूट दे दी। लेकिन साथ में ये शर्त लगा दी कि इस्तेमाल होने के बाद दुकानदार प्लास्टिक को वापस खरीदें और उसकी रिसाइक्लिंग की व्यवस्था भी करे।
अब व्यापारी कह रहे हैं कि ये राहत है या सजा। लोगों से प्लास्टिक वापस खरीदकर रिसाइकिल करना संभव नहीं है। दूसरी तरफ बड़ी उत्पादन कंपनियों के लिए भी इन शर्तो को पूरा करना आसान नहीं होगा।
जानकारों का मानना हैं कि रिसाइक्लिंग मैकेनिज्म तैयार करने में जो खर्च आएगा उसे भी कंपनियां ग्राहक पर ही लगाएंगी। जिस प्रकार हाल के दिनों में प्लास्टिक का उपयोग बढ़ा है उसे देखते हुए इसको हटाने का काम एक बार में नहीं हो सकता। इसके लिए एक योजना के अनुसार काम करना होगा।
Comments are closed.